प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नामीबिया (Namibia) से लाए गए चीतों (Cheetahs) को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में रिलीज किया. 748 वर्ग किमी में फैला कुनो नेशनल पार्क 8 अफ्रीकी चीतों (8 African Cheetahs) का नया घर बन गया है. कुनो नेशनल पार्क छत्तीसगढ़ के कोरिया के साल जंगलों से मिलता-जुलता है. इस मौक पर पीएम मोदी ने कहा कि देश नई ऊर्जा के साथ चीतों को बसाने में जुटा है. चीतों को देखने के लिए देशवासियों को कुछ महीने का धैर्य दिखाना होगा.